
सलेमपुर खेलड़ी स्थित बहुउद्देशीय साधन किसान सेवा समिति में आज शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति के सचिव सुनील तोमर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समिति में मनीष चौहान ने अध्यक्ष, जबकि महावीर सैनी ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही सरकार द्वारा मनोनीत डायरेक्टर रामकुमार सहित अन्य डायरेक्टरों—राजपाल, देशराज, नरेश कुमार, सुखराम, अंकित, प्रेमवती, बलादेवी और अमिता चौहान—ने भी शपथ लेकर अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।
समारोह में रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील चौहान, अनिल चौहान, प्रधान प्रमोद पाल, मनीराम, चमन चौहान, मोहित चौहान, विवेक चौहान, नीरज चौहान, राजवीर कलानिया, मनीराम, रूपेश चौहान, संगीत चौहान, ईश्वर चंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे समिति के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य करेंगे। अतिथियों ने समिति की नई टीम को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह कार्यक्रम क्षेत्र में सहयोग, विकास और कृषक हितों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



