
प्रमेन्द्र नारायण (UTTARAKHAND TIME TV)
हरिद्वार। साफ–सफाई को लेकर बहादराबाद ब्लॉक प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दिया। आज खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल तथा उप प्रमुख उधम सिंह चौहान ने क्षेत्र के कई गाँवों का निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कूड़ा उठाने के लिए विशेष कचरा संग्रहण वाहन चलाए जा रहे हैं, इसलिए सभी ग्रामीण निर्धारित वाहनों में ही कूड़ा डालें और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।
अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



