
प्रमेन्द्र नारायण:- रिपोर्ट
हरिद्वार। दिनांक 14 दिसंबर 2025 को सीआईएसएफ कैम्प, शिवालिक नगर, हरिद्वार में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष श्री रूपचंद आजाद ने की। बैठक की शुरुआत संगठन सचिव श्री राजीव नाथ शर्मा के स्वर्गीय साले धर्मपाल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर की गई।
बैठक में संगठन के समक्ष प्रमुख रूप से हरिद्वार में सी.एल.एम.एस. की कैंटीन खोलने तथा सी.जी.एच.एस. डिस्पेंसरी की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन अध्यक्ष श्री रूपचंद आजाद ने जानकारी दी कि हरिद्वार में सी.जी.एच.एस. डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए अब तक क्या-क्या प्रयास किए गए हैं तथा आगे किन-किन स्तरों पर कार्रवाई आवश्यक है।
इस संबंध में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक दिन का समय लेकर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की जाएगी। साथ ही इस मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से देहरादून जाकर भेंट करने तथा अगले माह प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि जनहित की इस मांग को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष रूपचंद आजाद, सह सचिव हरेंद्र पाल सिंह, सोमनाथ शर्मा, गिरीश प्रसाद, सुरेश चंद्र, हरेंद्र सिंह, तारा प्रसाद, के.पी. सिंह, ओम प्रकाश, एस.डी. शर्मा, योगेंद्र सिंह, राजकुमार रवि, मेनपाल सिंह, सुभाष कपूर, मदन सिंह, महावीर सिंह, प्रेम सिंह भंडारी, इरफान खान, अर्जुन सिंह, रमेश चंद्र, मामचंद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



