खबर:
हरिद्वार, 14 अक्टूबर 2025।
परिवहन विभाग द्वारा सिडकुल क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान बिना हेलमेट के चल रहे 100 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया, जबकि 15 से अधिक ऐसे वाहन जिनके पास न तो लाइसेंस था और न ही हेलमेट, उन्हें सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वहीं, हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को परिवहन टीम द्वारा फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अभियान में सहायक परिवहन अधिकारी श्रीमती नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी अरुणा सैनी, सहायक परिवहन उप निरीक्षक अश्वनी कुमार और सहायक परिवहन निरीक्षक सुरवीर कंडवाल सहित पूरी टीम सक्रिय रही।