ब्लॉक बहादराबाद में एक अधिकारी लगभग 13 वर्षों से अपनी कुर्सी पे जमे हुवे है जिसके चलते कुर्सी पर बैठकर सरकार की योजनाओं को धरातल तक भेजने का काम करना चाहिए लेकिन यहाँ तो ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यो को लेकर सही व्यवहार नही है जिसके चलते प्रधान संगठन के बैनर तले दर्जनों ग्राम प्रधानों ने हरिद्वार जिलाधिकारी को एक सयुक्त ज्ञापन देकर अधिकारी को हटाने की मांग की है।
हरिद्वार। विकासखंड बहादराबाद के ग्राम प्रधान संगठन द्वारा कमलेश द्विवेदी के नेतृत्व में की गई जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाक़ात। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि ब्लॉक में लगभग 12,13 सालों से कृष्ण चन्द शर्मा नामक व्यक्ति अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है जिनकी पिछले काफी समय से कार्यशैली संदिग्ध है। और विभागीय कार्य करने में अपेक्षापूर्ण व्यवहार नहीं करता है। एवं स्थानीय राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। जिसके चलते क्षेत्रीय जनता व जन प्रतिनिधियों के साथ उपेक्षापूर्ण, राजनीतिक भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहा है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता के कार्य को सही ढंग से नहीं करता है। और सही तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहा है। जिस कारण से क्षेत्रीय जनता व जन प्रतिनिधियों में निराशा व्याप्त है। इस कारण उक्त अकाउंटेंट का स्थानांतरण किसी अन्य स्थान पर कर विभागीय जांच कराने की मांग की । ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी पंचायतों में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही न हो पाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के समक्ष बात रखी । प्रधान संगठन के प्रधानों ने ब्लॉक में अधिक समय से तैनात कार्मिकों के अन्यत्र स्थानांतरण,मनरेगा योजना में हो रही समस्याओं,पोर्टल खामियों को दूर किए जाने का अनुरोध किया गया। समस्त पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना द्वारा तोड़ी गई सड़कों को सही ना किया जाना, योजना का पूरा ना हो पाना ,आदि समस्याओं के निराकरण के लिए अनुरोध किया गया । जिसके समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टिंकू कुमार,ग्राम प्रधान मनीष कुमार,ग्राम प्रधान मंजीत खरोला ग्राम प्रधान सन्नी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबलीश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाखन सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोनी कुमार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पारुल सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू कुमार,ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।