किसान एकता मजदूर मंच ने 17 सितंबर को हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल यात्रा दिल्ली के लिए रवाना होगी इसको लेकर एक प्रेस वार्ता अलीपुर गांव में हुई संपन्न
किसानों नें कहा गंगाजल से सब पवित्र कर देंगे।
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर किसान एकता मजदूर मंच के माध्यम से अलीपुर गांव में एक प्रेस वार्ता सम्पन हुई जिसमें किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर काफी चर्चाएं हुई जिसमें किसानों के अलग-अलग 16 संगठनों ने प्रतिभाग किया और किसान एकता मजदूर मंच किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान मंच बनाया इसके उद्देश्य किसानों की लड़ाई सब मिलकर लड़ेंगे 17 सितंबर को हरिद्वार से हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर दिल्ली तक जाएंगे कहीं राष्ट्रीय किसान एकत्रित होंगे हाई कोर्ट इलाहाबाद के तीन आदेश 14 दिन में गन्ने का पेमेंट होना चाहिए, स्मार्ट मीटर नहीं लगना चाहिए, गन्ना मूल्य बढ़ाना चाहिए। टोल फ्री या रोड टैक्स फ्री यह भी मांग रखी गई। किसान अध्यक्ष एवं अवनीस पंवार, साजिद अली,सोमदत्त शर्मा,अखिलेश शर्मा जी अरुण शर्मा,विशु त्यागी, चौधरी, पवन चौहान,उदय त्यागी,विनोद शर्मा प्रियव्रत,आदि किसान लोग मौजूद रहे।