
हरिद्वार। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की मुहिम को लेकर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने हस्ताक्षर कर इस मुहिम के प्रति समर्थन व स्वीकृति व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए भारतीय लोकतंत्र में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से समय, धन और संसाधनों की बचत होगी तथा विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही उन्होंने छात्रों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए छात्रों को बताया कि देश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ क्यों आवश्यक है। उन्होंने इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिनव चौहान ने इसे राष्ट्र और लोकतंत्र के हित में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का स्वागत किया और युवाओं से इससे जुड़ने का आह्वान किया।
वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक नवजोत वालिया ने अभियान में भाग लेने वाले सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मुहिम को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रों तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश पाल, जिला सह संयोजक आदित्य गौड़, विक्रम भुल्लर, दीपांशु शर्मा, आदर्श कश्यप, शुभम मेंडोला, विनय थपलियाल, करण वर्मा, दिव्यांश, एस.के. चौहान, कमल तनेजा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


