सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद में त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाने के उद्देश्य से एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में नितेश शर्मा थानाध्यक्ष सिडकुल, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों और वरिष्ठजनों ने भाग लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई।
साथ ही नशे के विरुद्ध अभियान में जनसहयोग, किरायेदारों के सत्यापन और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए।
पुलिस ने नागरिकों से शांति, भाईचारा और जिम्मेदारी के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।