हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में 29 सितंबर को सुमित निवासी जगजीतपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद फरार चल रहे तीन आरोपियों को कनखल पुलिस ने 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से बैरागी कैंप से आरोपियों को दबोचा। पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में सावन, निशांत और कृष्णा शामिल हैं। पुलिस ने सभी को मुकदमे में चालान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।