गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर और थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0-549/2025 धारा 2(ख)(1) व 11/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा को सौंपी गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी जमीन और ट्रस्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को धोखा देकर बिक्री करते थे। विरोध करने वालों के साथ मारपीट करने तक की घटनाओं में भी लिप्त रहते थे। इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज, निवासी सी-27, श्रीराम मंदिर गली, गोविन्दपुरा, दिल्ली
2. सुनील कत्याल उर्फ कालिया, निवासी ग्राम कलानौर, रोहतक, हरियाणा
3. रोहताश पुत्र स्व. आशाराम, निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार