हरिद्वार। आगामी UKSSSC परीक्षा को शांति व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। SSP हरिद्वार के निर्देश पर थाना पुलिस टीम लगातार ग्राउंड पर सक्रिय है।
पुलिस द्वारा परीक्षा से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होटलों, धर्मशालाओं सहित विभिन्न स्थानों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की नकल माफिया या अवांछित गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा को सकुशल और शांति पूर्वक सम्पन्न कराना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए अतिरिक्त गश्त और सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।