बहादराबाद। लगातार बारिश के चलते पशुपालन विभाग के प्रांगण में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोग व क्षेत्रवासी परेशान हो गए। विभाग में पानी भरने से पशु लेकर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पशुओं के इलाज के लिए आए ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ा, वहीं कई लोग अपने पशुओं को बाहर ही बांधने को मजबूर हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन विभाग व प्रशासन की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नाली की व्यवस्था व जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि पशुपालकों को राहत मिल सके।