हरिद्वार। शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के लीलावती हॉस्पिटल के पास सुबह-सुबह हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज खंगालकर पुलिस अपराधी की पहचान और पकड़ के प्रयास में लगी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है और वे सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी है और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।