एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस
थाना कलियर
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मार्गदर्शन में बेहतरीन जांच एवं कार्यवाही करते हुए मात्र 36 घंटे में एक गम्भीर अपहरण-हत्या एवं फिरौती मांगने की घटना का सफल पर्दाफाश किया है। घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल है। मृतक युवक अनवर की हत्या पैसे के लालच में की गई थी और शव को नहर में फेंक दिया गया।
घटना की शुरुआत:
07 सितम्बर 2025 को बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर द्वारा थाना कलियर पर शिकायत दी गई कि उनके दामाद के मोबाइल पर उनके बेटे अनवर के मोबाइल से कॉल आया और 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।
एसएसपी डोबाल की सक्रियता:
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुद मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाली और थाना कलियर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम गठित की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपहरणकर्ता को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अनवर की सलामती सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सुराग और गिरफ्तारी:
जांच के दौरान पुलिस टीम ने होटल संचालक के किराएदार अमजद और उसके साथी फरमान उर्फ लालू को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध की पूरी गुत्थी खोल दी। बताया गया कि दोनों ने यूट्यूब पर “क्राइम पेट्रोल” देखकर अपहरण और पुलिस से बचने के तरीके सीखे थे।
दोनों आरोपियों ने पैसे की लालच में अनवर को अपनी दुकान पर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर मोटरसाइकिल पर रखा और नहर में फेंक दिया। फिरौती मांगने के लिए मृतक के जीजा को कॉल करके 25 लाख रूपये की मांग की गई, ताकि उसे बचाया जा सके।
बरामद सामग्री:
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
- ई-रिक्शा
- मृतक का मोबाइल फोन
- शव ले जाने हेतु उपयोग किए गए प्लास्टिक के बोरे
गिरफ्तार आरोपित:
- अमजद, पुत्र सफीक, उम्र 33 वर्ष, निवासी मुकर्बपुर, थाना कलियर, हरिद्वार।
- फरमान उर्फ लालू, पुत्र यामीन, उम्र 32 वर्ष, निवासी मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस सफल कार्यवाही में शामिल रही टीम के सदस्य:
- श्री नरेन्द्र पंत, पुलिस उपाधीक्षक रुड़की
- एसओ रविन्द्र कुमार
- व0उ0नि0 बबलू चौहान
- उ0नि0 उमेश कुमार
- अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
- अ0उ0नि0 राम अवतार
- हे0कां0 सोनू कुमार
- हे0कां0 जमशेद अली
- हे0कां0 रविन्द्र बालियान
- हे0कां0 संजय सिंह
- कां0 विक्रम सिंह
- कां0 आबिद अली
- का0 जितेन्द्र सिंह
- का0 चालक नीरज राणा
साथ ही SOG टीम रुड़की ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।