प्रमेन्द्र नारायण की खास रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिससे अपराधियो में खौफ का माहौल है, कुछ अपराधी स्वयं कोर्ट में सरेण्डर भी कर रहे है ।
रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही को जारी रखते हुये दिनांक 01.09.025 को मा0 न्यायालय से जारी निम्न 02 वारण्टियो को धर दबोचा ।
नाम पता वारण्टी
1-राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी म0नं0 13 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वारसम्बन्धित वाद सं0- 1688/24 धारा 138 एन0आई0 एक्ट।
2- शुभम थापा पुत्र नारायण सिंह नि0 31 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या – 1275/24 धारा 138 एनआई एक्ट।