
बहादराबाद बैरियर न. 6 के निकट बसी गंगा विहार कॉलोनी की सड़कों पर फैले कीचड़ से कॉलोनी वासियो का चलना फिरना मुश्किल हो गया है, बीती रात हुई बारिश से सड़क पर नाले का गन्दा पानी ा गया जिससे कॉलोनी की सडक पर कीचड़ एकत्रित हो गया कीचड़ के कारण कॉलोनी वासी घरों में ही कैद होकर रह गए हैं l
कॉलोनी निवासियों गुलशन, बिनाश, अर्जुन, अनुपमा, अंशिका, विनोद चौहान, प्रवेश, अनु, रचना, जितेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि कल यहां एक खाली प्लाट में मिट्टी का भराव हो रहा था, मिट्टी को प्लाट में न डाल कर सड़क पर डाल दिया था जो रात की बारिश से बह कर सड़क पर फेल गई जिससे कीचड़ बन गया है साथ ही सड़क पर फैली मिट्टी के कारण नालिया चौक हो गई जिस कारण घरों का गन्दा पानी सड़कों पर फेल रहा है lजो अब कॉलोनी वासियो के लिए मुसीबत बन गया है नोवासियो ने इसे साफ कर सड़क को आवागमन के लायक बनाने कि मांग जिलाधिकारी से कि है