खबर:
नारसन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का आयोजन ब्लॉक नारसन के तीन गांवों — ठसका, उदलहेड़ी और कुमराडा में किया गया।
यह शिविर समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविरों के दौरान कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें ठसका से 28, उदलहेड़ी से 12 और कुमराडा से 25 शिकायतें शामिल थीं।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना था। मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया, जबकि जिला स्तर की समस्याओं को आगे की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।
देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है। इसी उद्देश्य से इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।