हरिद्वार। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने क्षेत्रवासियों को दवाइयों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई सिरप या दवाई न दें, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं।
अनीता भारती ने बताया कि गलत दवाइयों का सेवन लीवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाई दें और केवल वैध प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवा खरीदें