ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने का आह्वान
बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक अवसरों से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। जिनकी किसी कारणवश पढ़ाई छूट गई है अथवा नौकरीपेशा लोग जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत है।” उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल, ऑडियो-वीडियो सामग्री और ई-लर्निंग माध्यमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
डॉ. बनकोटी ने राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद को मुक्त विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर बनाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि यदि यह कॉलेज स्टडी सेंटर के रूप में जुड़ता है तो ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए वरदान है जो किसी कारणवश पारंपरिक शिक्षा से जुड़ नहीं पाए। उन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के व्यक्तित्व, सोच और दृष्टिकोण को भी व्यापक बनाती है।
इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती राजेश देवी, प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप समेत प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. दीपा, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, फ़िज़ा राव, रवि कुमार, राजदेव रावत सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।