बहादराबाद। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को देखते हुए विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक ने लगभग ₹9 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया तथा ₹16.50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। वहीं, विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गांव के भीतर जो छोटे-बड़े कार्य शेष हैं, उन्हें पूरा करने के लिए वह लगभग एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराएंगे।