बहादराबाद। सलेमपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार को एक हितधारक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अंबुजा फाउंडेशन और प्रिंस पाइप्स ने सीएसआर फंड के तहत ग्राम प्रधान संगीता पाटिल को घर-घर से कूड़ा संग्रह के लिए एक ई-रिक्शा भेंट किया।
इस ई-रिक्शा का संचालन लक्की ग्लोबल फाउंडेशन करेगा। साथ ही पंचायत ने गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने और दो स्कूलों के कायाकल्प की योजना भी प्रस्तुत की, जिससे स्वच्छता, सुरक्षा और शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।