हरिद्वार, थाना सिडकुल पुलिस ने एक संगठित नकली शैंपू निर्माण गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने डैन्सो चौक के पास गंगोत्री एनक्लेव फेस 3 में छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नकली शैंपू बरामद की।
छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों – हसीन अहमद, मोहसिन और शहबान – को गिरफ्तार किया गया। मौके पर भारी मात्रा में नकली शैंपू (क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के) सहित शैंपू फिलिंग मशीन, कच्चा माल, लेबल लगी खाली बोतलें और पैकिंग सामग्री बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट का डुप्लीकेट बनाकर अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा था, जबकि उनके पास कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं था।
अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध उत्पाद निर्माण पर सख्त संदेश गया है और जनता को गुणवत्तायुक्त, स्वच्छ उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और स्पष्ट हुई है।