मंगलौर, हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध संख्या 549/25, धारा 109(2) BNS में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था।
पुलिस की टीम ने आरोपी कार्तिक पुत्र संजय, निवासी कैल्लनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर को एक तमंचा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। इससे पूर्व प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मारपीट की वीडियो और कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देने वाली क्लिपें पोस्ट कर अपना रुतबा दिखाया था। ये वीडियो वायरल होते ही आम जनता और अन्य अपराधियों के बीच भय का माहौल उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून की पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी।
यह रिपोर्ट प्रेस विज्ञप्ति या समाचार पत्र के लिए उपयुक्त है। आवश्यकता हो तो और संक्षिप्त या विस्तारपूर्वक तैयार की जा सकती है।