सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहालकी-किशपुर, हरिद्वार में दिनांक 05-09-2025 दिन शुक्रवार को शिक्षको के सम्मान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ
बहादराबाद।महाविद्यालय प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राणा नन्दलाल सिंहं एवं कोषाध्यक्ष बलदेव आर्य एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य मा० रामकुमार व महाविद्यालय की प्राचार्या डा० दीपा चौहान के तत्वाधान में किया गया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ चढकर शिक्षको के सम्मान में अपनी भाव अभिव्यक्ति दी जिसमें प्रमुख रूप से सारिका कुमारी, वंशिका पाल, वंदिता, पारूल, आरजू, रोहित कुमार, वर्तिका एवं वाणी आदि छात्र/छात्रायें थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा कु० सारिका ने बडी दक्षता के साथ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने छात्र/छात्राओं को शुभाशीष प्रदान किया व सचिव राणा नन्दलाल सिंह ने छात्र/छात्राओं को शिक्षको की महिमा बताते हुए कर्मठशीलता एवं शिष्टाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरेणा दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डा० दीपा चौहान ने छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।