
बहादराबाद (हरिद्वार)। बहादराबाद क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग–1 की भूमि पर बनी अवैध दुकानों के खिलाफ प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सभी अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना बहादराबाद प्रभारी अंकुश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं, प्रशासनिक निगरानी के लिए एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। अभियान में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा भी शामिल रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।



