खबर:
बहादराबाद। राजकमल मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज बहादराबाद में जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से ‘भविष्य की तकनीक : कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नवीन आयामों’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के बदलते स्वरूप, उसके उपयोग और संभावनाओं से अवगत कराना था ताकि वे तकनीक के क्षेत्र में अपने भविष्य को सशक्त बना सकें।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. मोनिका मखीजा, डीन, जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा ने एआई के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “कृत्रिम बुद्धिमत्ता अब केवल सूचना तकनीक तक सीमित नहीं रही, बल्कि शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, व्यवसाय, कृषि और प्रशासनिक तंत्र में भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।” उन्होंने बताया कि एआई न केवल मानव श्रम को सरल बना रही है, बल्कि निर्णय लेने की प्रक्रिया को भी अधिक सटीक और प्रभावी बना रही है।
डॉ. मखीजा ने विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और चैटबॉट्स जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी और कहा कि आने वाले वर्षों में एआई रोजगार, शोध और नवाचार के क्षेत्र में असीमित अवसर पैदा करेगा। कार्यशाला में छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और एआई से संबंधित कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से दिया।
इस अवसर पर राजकमल कॉलेज और जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा के बीच एक अंतर-शैक्षिक सहयोग स्थापित किया गया, जिसके तहत दोनों संस्थानों के छात्र एक-दूसरे के परिसरों में अध्ययन और शोध परियोजनाओं में भाग ले सकेंगे। इस सहयोग का उद्देश्य विद्यार्थियों को बहुआयामी शैक्षिक अनुभव और तकनीकी कौशल प्रदान करना है।
फ़िज़ा राव, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान, ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को नई तकनीकों को समझने और सीखने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती हैं। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि “आने वाला समय कृत्रिम बुद्धिमत्ता का है। विद्यार्थियों को इसके उपयोग और प्रभाव को समझना आवश्यक है।”
कार्यशाला में श्रीमती राजेश देवी, सचिव राजकमल कॉलेज, तथा प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप, सहित कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. दीपा, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, रवि कुमार, राजदेव रावत सहित सभी स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।