📍 हरिद्वार, 22 सितंबर 2025
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और आमजन को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आज SIDCUL क्षेत्र में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने जानकारी दी कि अभियान के अंतर्गत चार पेट्रोल पम्पों को चिन्हित किया गया है, जहाँ विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है—
1️⃣ AR Petrol Pump
2️⃣ Rao Filling Station
3️⃣ Ish Kripa Petrol Pump
4️⃣ Mannat Petrol Pump
👉 पेट्रोल पम्प संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों (बाइक/स्कूटी) को पेट्रोल न दिया जाए।
🚔 अभियान की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स को इन पम्पों पर तैनात किया गया है।
ये स्क्वाड—
बिना हेलमेट चालकों का चालान करेंगे,
साथ ही मौके पर ही उन्हें काउंसलिंग देकर सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराएँगे।
🎯 इस पहल का मुख्य उद्देश्य है – जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करना और सड़क हादसों में कमी लाना।