बहादराबाद, 20 सितम्बर।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी पदों पर जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारी डॉ. अरविन्द मिश्रा ने विजेता उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जीत के बाद चार दिन से जारी छात्रों के बीच जुबानी जंग पर विराम लग गया। विजयी छात्र ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए जुलूस निकाल कर खुशी मनाते दिखे। चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा अध्यक्ष: सौरभ शर्मा (ABVP) – पराजित: कु. प्रगति शर्मा (निर्दलीय), उपाध्यक्ष: रूचि कोठरी महासचिव: हर्ष शर्मा कोषाध्यक्ष: आदित्य विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: गौरव सेमवाल