बहादराबाद। लगातार हो रही बारिश के चलते पशुपालन विभाग के प्रांगण में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोग व क्षेत्रवासी परेशान हो गए हैं। पानी भरने के कारण पशुओं का इलाज कराने आए ग्रामीणों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोग अपने पशुओं को भीतर ले जाने की बजाय बाहर ही बांधने को मजबूर हो गए।
विभाग के प्रांगण में दो सूखे व जर्जर पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं और लोगों व पशुओं की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इसके साथ ही बिजली का केबल धरती पर नंगा/छिला हुआ पड़ा है, जिस पर पानी का फैलाव होते ही करंट फैलने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि पशुपालकों और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।