दिनांक 14.09.2025 को अलीपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ झगड़ा-फसाद व अभद्रता की गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
- अश्वनी, पुत्र राजकुमार, निवासी – अलीपुर, थाना बहादराबाद
- ललित कुमार, पुत्र राजकुमार, निवासी गण अलीपुर, बहादराबाद, हरिद्वार
- सागर, पुत्र परमजीत, उम्र 25 वर्ष, निवासी दादूपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
उक्त युवकों को दिनांक 16.09.2025 को पूछताछ हेतु थाने बुलाया गया था, जहाँ वे झगड़ा-फसाद पर आमादा हो गए। पुलिस कर्मियों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद भी वे नहीं माने। निर्देशों का पालन न करने पर अश्वनी, ललित और सागर को धारा 172 BNSS के तहत कारण बताओ नोटिस देने के बाद गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।