हरिद्वार। बुधवार 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने क्वार्टर गार्ड में पहुँचकर विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा सहित समस्त उपकरणों और अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना की। उन्होंने जनपद में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
साथ ही जिले भर के सभी थाना एवं फायर स्टेशन पर भी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर अस्त्र-शस्त्र पूजा कार्यक्रम सम्पन्न किए गए।
कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मिठाई भी वितरित की गई।