
प्रमेन्द्र नारायण
बहादराबाद। ज्वालापुर कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने अलीपुर गांव में लगभग 41 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य उनकी प्राथमिकता है और जल्द ही बची हुई सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिल सके। उन्होंने जनता से किए गए वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज अली, राजीव शर्मा, ग्राम प्रधान मेहंदी हसन, तनुज चौहान, नीरज चौहान, संजय कुमार, अशोक प्रमुख, प्रधान सत्यवीर, मोहित सिंह, अभिषेक चौहान, आजाद अली, मुरर्शलीन अली, राशिद अली, शाहजेब अली, सुजात अली एवं माजिद अली सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



