रिपोर्टर:- शुभम चौधरी
रूड़की – आज बीजी स्पोर्ट्स एकेडमी, बेलड़ी में बेलड़ी क्रिकेट रोड कप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समारोह का शुभारंभ फीता काटकर किया और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन भी किया।
पदम सिंह रोड ने कहा कि वर्तमान युवा भी क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य मुकाबले में स्पॉटिंग क्लब बेलड़ा और मेहमंदपुर के बीच टॉस हुआ, जिसमें स्पॉटिंग क्लब बेलड़ा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। दोनों टीमों के कप्तानों ने बेलड़ी क्रिकेट रोड कप 2025 के आयोजन के लिए आयोजक कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मेहमंदपुर ने स्पॉटिंग क्लब बेलड़ा को 53 रन से हराकर जीत हासिल की।
आज कुल दो अन्य मैच भी खेले गए:
1. टांडा vs कुतुबगढ – कुतुबगढ ने टांडा को 6 विकेट से हराया।
2. रंगड़वाला vs गौसगढ़ – गौसगढ़ ने रंगड़वाला को 155 रन से पराजित किया।
बीजी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सचिन कुमार रोड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कुल 34 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आने वाले मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे और सभी टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस आयोजन में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल रहे। पवन सिंह रोड (सभासद, रंगड़वाला),लक्की प्रधान,मंजेश रोड,विपिन रोड,लवण रोड,शुभम रोड,ऋषभ रोड,सोनू रोड,चैंपियन सूरज रोड,मुकुल रोड,अभय रोड,शुभम रोड (पत्रकार),वर्णिका रोड और अन्य गणमान्य सदस्य।